IPL 2020 : Venky Mysore responds on Yuvraj Singh comment on Chris Lynn release|वनइंडिया हिंदी

2019-11-20 91

Kolkata Knight Riders had released Australia opener Chris Lynn ahead of IPL 2020 auctions and former India all-rounder Yuvraj Singh had termed it as a bad move. In a funny banter with one of India's finest limited-overs batsman, the KKR co-owner said they released Lynn so that they can bid for him in the IPL 2020 Auction.

पिछले हफ्ते आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर निकाल दिया गया. जबकि कुछ नये चेहरों पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताया. क्रिकेट फैंस को बहुत हैरानी भी हुई. क्योंकि कोलकाता नाईट राइडर्स ने क्रिस लिन जैसे धाकड़ खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया. टीम से रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही मराठा अरेबियंस के लिए खेलते हुए क्रिस लिन ने टी10 लीग में 30 गेंदों में 91 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस दौरान क्रिस लिन ने महज 18 गेंदों में ही पचासा जड़ दिया था. जबकि पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 7 छक्के भी लगाए.

#IPL2020 #KKR #YuvrajSingh #ChrisLynn